NBCC Recruitment 2022: जूनियर Engineer सहित इन पदों पर निकली हैं vacancy, जानें क्या मांगी गई है योग्यता

 NBCC Recruitment 2022: राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (National Buildings Construction Corporation Limited) ने जूनियर Engineer और डिफ्टी जनरल Manager के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 15 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। Candidates official वेबसाइट nbccindia.com के जरिए 14 April 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Total 80 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए online आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी निर्धारित Last Date से पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

NBCC Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर (Civil) – 60
जूनियर इंजीनियर (Electrical) – 20 Deputy Gen. Manager – 1 



NBCC Recruitment 2022: यह मांगी गई है योग्यता
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 3 वर्ष का Diploma होना चाहिए। Candidate 60 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए। वहीं Deputy जनरल Manager पद के लिए अभ्यर्थी से पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की Degree होनी चाहिए।

NBCC Recruitment 2022: यह होनी चाहिए applicant की age
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं डिफ्टी जनरल मैनेजर पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 46 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदकों के उम्र की गणना 14 अप्रैल 2022 से की जाएगी।

NBCC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
जूनियर Engineer के पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। वहीं डिफ्टी जनरल मैनेजर पद पर आवेदक का चयन Interview के जरिए किया जाएगा।

NBCC Recruitment 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन Start की date – 15 march 2022

आवेदन की Last Date – 14 April 2022


ओफिसिअल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें ;




Post a Comment

0 Comments